Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत की स्टार खिलाड़ी मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये ख़ास वजह

भारत की स्टार खिलाड़ी मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये ख़ास वजह

मिताली ने टी20 क्रिकेट के तीन विश्वकप समेत कुल 32 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 03, 2019 14:42 IST
Mithali Raj, Fromer t20 Captain of India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mithali Raj, Fromer t20 Captain of India

भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व टी20 कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की अधिकारिक पुष्टि वेबसाइट पर मिताली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह का खुलासा भी किया है।

मिताली ने टी20 क्रिकेट के विश्वकप 2012 श्रीलंका, 2014 विश्वकप बांग्लादेश और अंतिम टी20 विश्वकप 2016 जो भारत में खेला गया था। इन तीनो विश्वकप समेत कुल 32 टी20 मैचों में कप्तानी की है।

ऐसे में सन्यास लेने के बाद मिताली ने बीसीसीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "2006 से टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, मैं 2021 के वनडे विश्व कप पर फोकस करने के लिए मैंने टी20 से संन्यास लिया है। अपने देश के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैं बीसीसीआई को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं और भारतीय टी 20 टीम को शुभकामनाएं देती हूं क्योंकि उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ घरेलू श्रृंखला जल्द ही खेलनी हैं।"

बता दें कि 2006 में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला टी20 मैच खेला था तो उस समय मिताली राज भारतीय टी20 टीम की पहली कप्तान बनी थी। इस तरह मिताली ने 88 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं जो कि किसी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा टी20 क्रिकेट में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे विश्वकप 2021 में खेला जाना हैं जो कि मिताली का आखिरी विश्वकप भी माना जा रहा है। ऐसे में 2021 में खिताबी जीत हासिल करने के लिए मिताली अभी से टी20 क्रिकेट छोड़ वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रही हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement