Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला विश्व कप: कप्तान मिताली ने जड़ी शानदार सेंचुरी, भारत ने बनाए 265 रन

महिला विश्व कप: कप्तान मिताली ने जड़ी शानदार सेंचुरी, भारत ने बनाए 265 रन

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहीं कप्तान मिताली राज (109) के बेहतरीन शतक के दम पर भारत ने महिला विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 15, 2017 19:30 IST
Mithali Raj | Getty Images- India TV Hindi
Mithali Raj | Getty Images

डर्बी: जबर्दस्त फॉर्म में चल रहीं कप्तान मिताली राज (109) के बेहतरीन शतक के दम पर भारत ने महिला विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड के सामने 266 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाए।

मिताली का यह इस वर्ल्ड कप में पहला और कुल छठा शतक है। उन्होंने 123 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 60 तथा वेदा कृष्णामूर्ति ने 43 गेंदों में 70 रनों की तेज तरार्र पारी खेलते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 21 रनों पर ही अपने 2 अहम विकेट खो दिए। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाली पूनम राउत 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं। वहीं, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहीं और महज 13 रन ही बना सकीं।

यहां से मिताली और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। 90 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाने वाली हरमनप्रीत (60) लेघ कास्पेरेक का शिकार हुईं। 7 गेंदों का सामना करने के बाद भी दीप्ति शर्मा खाता नहीं खोल पाईं। उनके रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट खोया। मिताली को फिर वेदा का साथ मिला। मिताली थोड़ा धीमा खेल रही थीं तो वेदा (70) ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 108 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्कोर दिया। दोनों खिलाड़ी आखिरी ओवर में आउट हुईं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement