Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 WC : खिताबी जीत के बाद कप्तान मेग लैनिंग ने खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को जमकर सराहा

Women's T20 WC : खिताबी जीत के बाद कप्तान मेग लैनिंग ने खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को जमकर सराहा

फाइनल मुकाबले में मिली इस जीत के बाद कप्तान मेग लैनिंग ने टीम के खिलाड़ियों को जमकर सराहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची जिसमें वह पांचवी बार खिताब पर अपना कब्जा किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 08, 2020 17:17 IST
Meg Lanning, Women's T20 World Cup, India vs Australia, T20 World Cup
Image Source : GETTY Meg Lanning

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया। फाइनल मुकाबले में मिली इस जीत के बाद कप्तान मेग लैनिंग ने टीम के खिलाड़ियों को जमकर सराहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची जिसमें वह पांचवी बार खिताब पर अपना कब्जा किया।

इस शानदार जीत के बाद लैनिंग ने कहा, ''मुझे टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर गर्व है। टूर्नामेंट में हमने काफी उतार चढ़ाव देखा। पहले ही मैच में हमें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद हमने फाइनल तक का सफर तय किया और खिताब जीतने में भी कामयाब रहे।'' 

उन्होंने कहा,  ''हम इस टूर्नामेंट में जीतने के लिए मैदान पर उतरे थे और हमें उम्मीद थी कि हम ऐसा ही करेंगे। एक टीम के तौर पर भारत के खिलाफ हमने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी रणनीति को लागू करने में सफल रहे।''

मेगन शूट को लेकर कप्तान ने कहा, ''वह कई बार मुझसे कहा कि मैं नहीं कर पाउंगी लेकिन मुझे उस पर पूरा भरोसा था कि फाइनल मैच में वह हमारे लिए बेहतरीन करेंगी।'' 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। लगभग 80 हजार से भी अधिक की संख्या में लोग इस मुकाबले को देखने के लिए आए।

उन्होंने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग इस मुकाबले को देखने पहुंचेगें। मैं उन सबको शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं अपने सपोर्ट स्टाफ, अपनी फैमली और दोस्तों को इस प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement