Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 WC 2020 : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 86 रन से हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की दूसरी जीत

Women's T20 WC 2020 : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 86 रन से हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की दूसरी जीत

ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह चार अंकों के साथ अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं, बांग्लादेश को दो मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Edited by: IANS
Published on: February 27, 2020 18:00 IST
Alyssa Healy, Australia vs Bangladesh, Beth Mooney, ICC T20 World Cup, megan schutt- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Women's T20 WC 2020 : Australia vs Bangladesh

ऑस्ट्रेलिया ने मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाया और फिर मेगन शट के तीन विकेटों की मदद से बांग्लादेश को नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह चार अंकों के साथ अंकतालिका में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं, बांग्लादेश को दो मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

बांग्लादेश के लिए फरजाना हक ने 35 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 36, निगार सुल्ताना ने 19, शमीमा सुल्तान ने 13 और रूमाना अहमद ने 13 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन के तीन विकेटों के अलावा जेसन जोनासन ने दो और एनाबेल सदरलैंड तथा निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीसा हैली ने 53 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 83 तथा बेथ मूनी ने 58 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे नाबाद 81 रनों की पारी खेली।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। एश्लेग गार्डनर ने नौ गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान सलमा खातुन को एक विकेट मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement