Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला टी-20 चैलेंज : हार के बाद भी फाइनल में पहुंची मिताली राज की टीम, जानें क्या है माजरा

महिला टी-20 चैलेंज : हार के बाद भी फाइनल में पहुंची मिताली राज की टीम, जानें क्या है माजरा

वेलोसिटी की टीम गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज मैच में सुपरनोवाज के हाथों 12 रनों से हार के बावजूद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

Reported by: IANS
Updated on: May 09, 2019 23:46 IST
Women's T-20 Challenge: Mithali Raj's team who reached the finals after losing the match, know how - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Women's T-20 Challenge: Mithali Raj's team who reached the finals after losing the match, know how 

जयपुर। वेलोसिटी की टीम गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज मैच में सुपरनोवाज के हाथों 12 रनों से हार के बावजूद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। फाइनल में वेलोसिटी का सामना सुपरनोवाज की टीम के साथ ही शनिवार को होगा। परनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 142 रनों का स्कोर बनाया और फिर वेलोसिटी को निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 130 रनों पर रोक दिया। 

सुपरनोवाज के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक रहा और वह तीन टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर रहा। वहीं, वेलोसिटी के भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर दूसरे नंबर पर रही। ट्रेल्बलेजर्स की टीम भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते शीर्ष दो टीमें ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई। 

सुपरनोवाज से मिले 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरुआत खराब रही और टीम ने 21 रन के अंदर ही हायले मैथ्यूज (11) और शेफाली वर्मा (2) का विकेट खो दिया। इसके बाद डेनियल व्याट (43) और वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 30) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। व्याट ने 33 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। 

वेलोसिटी को मैच जीतने के लिए अंतिम 24 गेंदों पर 43 रन बनाने थे लेकिन टीम तीन विकेट पर 130 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी। कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। कृष्णामूर्ति ने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए। सुपरनोवाज की ओर से राधाव यादव, अनूजा पाटिल और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले, सुपरनोवाज ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 77) की अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 142 रनों का स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज के लिए प्रिया पूनिया (16) और चमारी अटापट्टु (31) ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 29 रन जोड़े। पूनिया ने 16 गेंदो पर दो चौके और अटापट्टु ने 38 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। 

पूनिया को शिखा पांडे ने जबकि अटापट्टु को एमिला केर ने आउट किया। अटापट्टु ने रोड्रिग्स के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने 31 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। रोड्रिग्स ने 48 गेंदों की नाबाद पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। अटापट्टु के आउट होने के बाद रोड्रिग्स ने सोफी डिवाइन के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर सुपरनोवाज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 

डिवाइन ने 14 गेंदों पर नौ जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पांच गेंदों पर नाबाद एक रन का योगदान दिया। वेलोसिटी की ओर से एमिला केर ने दो और शिखा पांडे ने एक विकेट लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement