Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड दौरे के लिए महिला साउथ अफ्रीका की 24 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान जबकि भारत हटा पीछे

इंग्लैंड दौरे के लिए महिला साउथ अफ्रीका की 24 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान जबकि भारत हटा पीछे

 दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय महिला टीम सितंबर में इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे पर निश्चित रूप से जायेगी। 

Reported by: Bhasha
Published : July 23, 2020 19:03 IST
South Africa Women Cricket Team
Image Source : GETTY South Africa Women Cricket Team

जोहानिसबर्ग| भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए भले ही अपनी महिला टीम को इंग्लैंड का दौरा करने से रोक दिया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय महिला टीम सितंबर में इस प्रस्तावित दौरे पर निश्चित रूप से जायेगी।

राष्ट्रीय हाई परफोरमेंस टीम की सदस्य मार्च के बाद पहली बार प्रिटोरिया में एक साथ मिलकर ट्रेनिंग करेंगी। मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट को निलंबित करना पड़ा था जिससे खिलाड़ी अपने घर तक सीमित हो गये थे। भारतीय महिला टीम को भी ट्रायंगुलर सीरीज (तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका) के लिये इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अपने देश में स्वास्थ्य संकट के कारण उसने हटने का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने अपना अंतिम मैच मार्च में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में घरेलू श्रृंखला कोविड-19 के कारण स्थगित हो गयी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement