लीसेस्टरशायर। इंग्लैंड की महिला टीम ने बुधवार को यहां खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 47 रनों की जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरीं इंग्लिश महिलाओं ने 8 विकेट पर 151 रन बनाए। इसके बाद उसकी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को 20 ओवरो में आठ विकेट पर 104 रनों पर सीमित कर दिया।
इसी मैदान पर शनिवार को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें - 'CarryMinati' के अंदाज में फैन्स ने किया पैट कमिंस को ट्रोल, कहा 'पैसा बर्बाद'
इस मैच में इंग्लैंड के लिए सारा ग्लैन ने सबसे अधिक 26 रन बनाए जबकि ए. जोंस ने 25 रनों का योगदान दिया। विंडीज की ओर से सारा टेलर और एस. सेलमान ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम दिएंद्रा डॉटिन के 38 रनों के बावजूद 8 विकेट पर 104 रन ही बना सकी। कप्तान टेलर ने भी 28 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से मैडी विलर्स, सारा ग्लैन और सोफी एसलेस्टन ने दो-दो विकेट लिए।