Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सारह टैलर जिन्होंने पुरुषों के साथ खेलकर रच दिया इतिहास

सारह टैलर जिन्होंने पुरुषों के साथ खेलकर रच दिया इतिहास

सारह टैलर ऑस्ट्रेलिया के ग्रैड क्रिकेट में पुरुषों के साथ खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं और इस तरह उन्होंने इतिहास भी रच दिया।  इंग्लैंड की 26 साल की विकेटकीपर टैलर ने ये

India TV Sports Desk
Updated : October 17, 2015 17:19 IST
सारह टैलर जिन्होंने...
सारह टैलर जिन्होंने पुरुषों के साथ खेलकर रच दिया इतिहास

सारह टैलर ऑस्ट्रेलिया के ग्रैड क्रिकेट में पुरुषों के साथ खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं और इस तरह उन्होंने इतिहास भी रच दिया।  इंग्लैंड की 26 साल की विकेटकीपर टैलर ने ये इतिहास ऑस्ट्रेलिया के कोच डैरन लेहमैन के क्लब नॉर्दन डिस्ट्रिक्स के लिए खेल के बनाया।

शनिवार को टैलर को खे खेलता देख एक दर्शक ने कहा कि उसे समझ ही नहीं आया कि विकेट के पीछे लड़का खड़ा है या लड़की।

टेलर ने कहा, 'मैं अपनी विकेटकीपिंग से काफी खुश थी। मैंने एक कैच ज़रुर छोड़ा लेकिन एक पड़ा भी लेकिन आउट नहीं दिया गया।'

टैलर इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट, 98 वनडे और 73 T20 खेल चुकी हैं। वह इसके पहले बर्मिंघम में वामले की पुरुष टीम के साथ भी खेल चुकी हैं।
टैलर ने पुरुष बॉलरों के खिलाफ़ विकेटकीपिंग के बारे में कहा कि स्पीड का तो मुझे अंदाज़ा था लेकिन फ़र्क ये था कि मैं ज़्यादातर समय विकेट के काफी पीछे खड़ी थी।

उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट में मैं कैथरीन ब्रंट और आन्या की बॉलिंग पर पीछे खड़ी रहती हूं लेकिन बाकी बॉलरों के समय विकेट से सटकर खड़ी होती हूं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्रैड क्रिकेट में अच्छे-अच्छे खिलाड़ी खेलते हैं। इसमें डैरन लेहमैन भी खेल चुके हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement