Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला क्रिकेटर झूलन ने की कपिल देव की बराबरी, अब तोड़ सकती हैं उनका रिकॉर्ड

महिला क्रिकेटर झूलन ने की कपिल देव की बराबरी, अब तोड़ सकती हैं उनका रिकॉर्ड

भारत की अनुभवी महिला तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महान ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और बहुत जल्द वो उनसे आगे भी निकल जाएंगी.

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 07, 2018 19:13 IST
Jhulan Goswami
Jhulan Goswami

किंबर्ले: भारत की अनुभवी महिला तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महान ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और बहुत जल्द वो उनसे आगे भी निकल जाएंगी.

झूलन 200 विकेट हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. झूलन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. अपना 166वां मैच खेल रही 35 साल की झूलन ने सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके अपना 200वां विकेट चटकाया. 

गौरतलब हैं कि 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे. मई 2017 में झूलन महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बनी थी. उन्होंने आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़ा था. झूलन ने 2002 में पदार्पण किया था और उन्हें 2007 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी चुना गया था. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement