Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SA vs PAK: एक समय पाकिस्तान था 112/8, फिर नंबर 10 पर आकर इस खिलाड़ी ने ठोक दिए 59 रन

SA vs PAK: एक समय पाकिस्तान था 112/8, फिर नंबर 10 पर आकर इस खिलाड़ी ने ठोक दिए 59 रन

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच डर्बन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतकर पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 22, 2019 20:54 IST
Hasan Ali
Image Source : GETTY IMAGES Hasan Ali

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मैच डर्बन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहला मैच जीतकर पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरी थी।

जैसा साउथ अफ्रीका ने सोचा था मैच की शुरुआत में वैसा ही हुआ। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उनका पहला विकेट 15 रन पर इमामुल हक के रूप में गिरा। इसके बाद फखर जमन और बाबर आजम ने टीम को संभालना चाह लेकिन रबाडा ने 12 के निजी के स्कोर पर ने आउट किया। पाकिस्तान का तीसरा और चौथा विकेट 58 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और 118 रन पर उनके 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली। हसन अली ने उस समय पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के साथ संयम से बल्लेबाज की और दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई।

इन दोनों की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान का स्कोर 202 पहुंच चुका था तभी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एंडिले फेहलुकवायो ने कप्तान सरफराज अहमद को 41 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और 4 गेंद बाद उन्होंने हसन अली को भी अपना शिकार बनाया। 

इन दोनों खिलाड़ियों की लाजवाब बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 204 रनों का लक्ष्य दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement