कोलकाता: क्रिकेट की 2028 लास एंजीलिस खेलों से ओलंपिक में वापसी हो सकती है। आईसीसी ने अपनी त्रैमासिक बैठक के दौरान हर चार साल में होने वाले इन ग्रीष्मकालीन खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की अपनी इच्छा जतायी।
आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो क्रिकेट लास एंजीलिस ओलंपिक का हिस्सा बन जाएगा। क्रिकेट केवल एक बार पेरिस ओलंपिक खेल 1900 में इन खेलों का हिस्सा बना था।
क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर फैलाने के लिये आईसीसी ने अपनी पांच दिवसीय बैठक में अपने सभी 104 सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने का फैसला किया।
रिचर्डसन ने पत्रकारों से कहा , ‘‘मुझे लगता है कि इस फैसले से हमें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ( आईओसी ) के सामने ओलंपिक में भाग लेने का अधिकार हासिल करने के अपने प्रयास में मदद मिल सकती है। ’’
ओलंपिक 2024 में नये खेलों को शामिल करने की समयसीमा खत्म हो चुकी है और रिचर्डसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट को लास एंजीलिस 2028 में शामिल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा , ‘‘इसमें थोड़ा समय लगेगा। ओलंपिक 2024 पेरिस और 2028 लास एंजीलिस में होंगे। ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिये आईओसी के पास आवेदन भेजने की समयसीमा पहले ही समाप्त हो चुकी है।’’
रिचर्डसन ने कहा,‘‘हम पेरिस नहीं जा सकते लेकिन हम आईओसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे और हमें उम्मीद है कि 2028 में क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा। ’’