Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने के साथ ही मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने के साथ ही मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड

स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 27, 2020 10:42 IST
Mitchell Starc, India vs Australia, Ind vs Aus, sports, cricket - India TV Hindi
Image Source : PTI Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को आउट कर यह मुकाम हासिल किया।

स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें- 

इसके अलावा स्टार्क सबसे कम गेंदों में 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 11976 गेंद फेंकने पड़े।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल जॉनसन के नाम था जिन्होंने 12578 गेंद फेंक कर यह रिकॉर्ड बनाया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शेन वार्न का नाम सबसे ऊपर है। उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं। उनके बाद ग्लैन मैक्ग्रा (563 विकेट), नाथन लॉयन (392 विकेट, लॉयन अभी भी खेल रहे हैं), डेनिस लिली (355 विकेट), मिशेल जॉनसन (313 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट), क्रैग मैक्डरमोट (291 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259) स्टार्क से आगे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement