Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कुलदीप यादव की वजह से विज़डन को बदलना पड़ा सदियों पुराने इस बॉलिंग एक्शन का नाम

कुलदीप यादव की वजह से विज़डन को बदलना पड़ा सदियों पुराने इस बॉलिंग एक्शन का नाम

कुलदीप यादव की वजह से विज़डन को बदलना पड़ा सदियों पुराने इस बॉलिंग एक्शन का नाम

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 14, 2018 10:39 IST
Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

गुरुवार को प्रकाशित 2018 विज़डन में से मशहूर बॉलिंग एक्शन 'चाइनामैन' को निकाल दिया गया है क्योंकि इसे अब अपमानजनक माना जाता है. सदियों से क्रिकेट में  स्लो लेफ्ट आर्म चाइनामैन को SLC के संक्षिप्त नाम से जाना जाता रहा है. अब इसे SLW यानी स्लो लेफ़्ट आर्म रिस्ट-स्पिन कहा जाता है.

ग़ौरतलब है कि एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कुलदीप यादव ने टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्हें चाइनामैन कहा जाता था. लेकिन सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड के क्रिकेट लेखक एंड्रू वू ने इसे ‘नस्ली आक्रामक शब्दावली’ बताया था.

चाइनामैन शब्द की उत्पत्ति 1933 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफ़ोर्ड चेस्ट के दौरान हुई थी. उस समय वेस्ट इंडीज़ की टीम में चीनी मूल के लेफ्ट आर्म स्पिनर एलिस अचोंग थे. उनकी बॉल पर जब इंग्लैंड के वॉल्टर रॉबिन्स स्टंप हुए तो उन्होंने कथित रुप से अंपायर जो हार्डस्टाफ़ से कहा था: ‘ब्ल्डी चाइनामैन से आउट हो गया.’ उसी वक्त पास ही फ़ील्डिंग कर रहे वेस्ट इंडीज़ के लेरी कॉन्सटैंटाइन ने पूछा था: ‘वो आदमी है या बॉल?’

विज़डन के प्रवक्ता ने कहा कि ये शब्दावली ठीक नही है इसलिए इसे हटा दिया गया.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement