Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजडन मैगजीन ने रविंद्र जडेजा को बताया 21वीं सदी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का सबसे उपयोगी खिलाड़ी

विजडन मैगजीन ने रविंद्र जडेजा को बताया 21वीं सदी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट का सबसे उपयोगी खिलाड़ी

जडेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 49 टेस्ट खेलकर 1869 रन बनाये जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 213 टेस्ट विकेट भी लिये हैं। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 01, 2020 14:53 IST
Ravindra Jadeja, Wisden, Sports, Cricket, Test cricket, India national cricket team, News
Image Source : GETTY IMAGES Ravindra Jadeja

आक्रामक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को विजडन मैगजीन ने 21वीं सदी का भारत का सबसे उपयोगी टेस्ट खिलाड़ी चुना है। जड़ेजा को 97.3 एमवीपी रेटिंग मिली है और वह दुनिया के दूसरे सबसे उपयोगी खिलाड़ी बने हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। 

जडेजा ने कहा ,‘‘भारत के लिये खेलना एक सपना था और सबसे उपयोगी खिलाड़ी का सम्मान मिलना गर्व की बात है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रशंसकों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को उनके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं ।’’ 

जडेजा ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 49 टेस्ट खेलकर 1869 रन बनाये जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 213 टेस्ट विकेट भी लिये हैं। क्रिकविज के विश्लेषण के मुताबिक दुनिया के हर क्रिकेटर को मैच में उनके योगदान के आधार पर ‘एमवीपी रेटिंग’ दी जाती है।

क्रिकविज के फ्रेडी विल्डे ने कहा ,‘‘ जडेजा का नाम देखकर हैरानी हुईहोगी । वह तो टेस्ट टीम का नियमित सदस्य भी नहीं है । उसने हालांकि जब भी खेला है, मैच में उसका योगदान जबर्दस्त रहा है । ’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘उसका बल्लेबाजी और गेंदबाजी औसत 10 .62 रन इस सदी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है । उसने एक हजार से अधिक रन बनाये और 150 से ज्यादा विकेट लिये हैं ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement