टीम इंडिया की चौकड़ी को भले ही कौन भूल सकता है, जब सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण एक साथ खेलते थे तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की हालत एक दम टाइट रहती थी। एक बल्लेबाज को आउट करने के बाद उन्हें दूसरे बल्लेबाज को आउट करने के लिए भी खूब मेहनत करनी पड़ती थी। अब विजडन इंडिया ने इन चारों खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर कर पुरानी यादों को ताजा कर दिया है।
विजडन इंडिया की यह तस्वीर देख गांगुली भी अतीत में चले गए। विजडन इंडिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'आइकॉनिक क्वार्टरेट, वी विल वेट' यानि शानदार चौकड़ी, हम इंतजार करेंगे।
गांगुली ने ने इस फोटो पर जवाब देते हुए लिका, "जीवन का शानदार समय.. हर एक पल का लुत्फ उठाया।"
ये भी पढ़ें - जावेद मियांदाद की इस बात से नाराज हो गए थे इरफान पठान के पिता, ड्रेसिंग रूम में चाहते थे मिलना
गांगुली उस टीम के कप्तान थे और उस समय इन चारों बल्लेबाजों से सजे क्रम को सर्वकालिक महान बल्लेबाजी क्रम में गिना जाता है। इन चारों बल्लेबाजों ने मिलकर 2,151 रन अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 100,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।