Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस साल एशेज जीतना कुक के लिए सबसे बड़ी बात होगी

इस साल एशेज जीतना कुक के लिए सबसे बड़ी बात होगी

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक का मानना है कि इस वर्ष एशेज श्रृंखला को जीतना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। एशेज 2013 में पहली बार बतौर कप्तान आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से

Bhasha
Updated : June 27, 2015 15:05 IST
इस साल एशेज जीतना कुक...
इस साल एशेज जीतना कुक के लिए सबसे बड़ी बात होगी

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक का मानना है कि इस वर्ष एशेज श्रृंखला को जीतना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

एशेज 2013 में पहली बार बतौर कप्तान आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाने वाले कुक ने उसके बाद कुछ कठिन दिन देखे हैं।
अगले साल मेजबान आस्ट्रेलिया ने 5-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था।

इसके बाद इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर को पद छोड़ना पड़ा और स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन को लंबे समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

कुक ने प्रायोजक के एक कार्यक्रम में कल लाड्र्स में कहा यह बहुत ही कठिन समय था।

उन्होंने कहा हमारे पास जीत का अच्छा मौका है। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होने वाली है क्योंकि हम इस श्रृंखला मंे अंडरडाग की तरह जायेंगे जबकि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है।

एलेस्टर कुक हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित दिखे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement