![Will Mustafizur Rahman get permission to play IPL this time, the board gave this answer](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अगर आईपीएल 2021 में खेलने के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें इसकी मंजूरी दी जाएगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल में खेलने की मंजूरी दी गई थी, जिन्होंने आईपीएल में उपलब्ध रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें - ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि बढ़ना खिलाड़ियों के लिए अच्छा : गोपीचंद
राजस्थान रॉयल्स ने मुस्ताफिजुर को गुरुवार चेन्नई में आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : शीर्ष स्थान हासिल करने के इरादे से जमशेदपुर के खिलाफ उतरेगा मुंबई सिटी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने कहा, "अगर मुस्ताफिजुर आईपीएल में खेलने के लिए आवेदन करते हैं तो हम उन्हें जरूर इसकी इजाजत देंगे। हमने शाकिब को भी इसकी मंजूरी दी थी और यही बात मुस्ताफिजुर के लिए भी लागू होती है।"
ये भी पढ़ें - IPL 2021 : नहीं पता था कि 15 करोड़ रूपये न्यूजीलैंड डॉलर में कितने होंगे - काइल जैमीसन
उन्होंने कहा, "बोर्ड ने फैसला किया है कि जो भी खिलाड़ी इसके लिए मंजूरी मांगेगा उसे इजाजत दे दी जाएगी क्योंकि उस खिलाड़ी को खेलने के लिए प्रेरित करना बेकार है जो खेलना ही नहीं चाहता।"
इससे पहले बीसीबी ने मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने की मंजूरी देने से इंकार कर दिया था।