आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। इस नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इसी कड़ी में बांग्लादेश के सबसे धाकड़ गेंदबाज भी इस नीलामी में शामिल हो गए हैं। दरअसल, चोट के कारण आईपीएल के पिछले सीजन में वो खेल नहीं पाए थे और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल जुलाई में कह दिया था कि वे मुस्तफिजुर को बाहर की लीग में हिस्सा नहीं लेने देगी क्योंकि वे वहां से चोटिल होकर वापस लौटते हैं।
बीसीबी ने अब खुद मुस्तफिजुर को आईपीएल 2020 में खेलने की इजाजत देते हुए क्रिकबज से कहा 'उस समय हमने चोट के कारण मुस्तफिजुर को फ्रेंजाइजी क्रिकेट नहीं खेलने दिया था। लेकिन अब वो काफी सही दिखाई दे रहे हैं और पिछले काफी समय से वो बिना चोटिल हुए खेल रहे हैं।'
इसके आगे उन्होंने कहा 'उन्होंने हाल ही में नेशनल क्रिकेट लीग खेली थी और साथ ही भारत का भी दौरा किया था। अगर वो अपनी सभी चीजों को सही से मैनेज करते हैं तो उनके चोटिल होने के चांस कम है। सच कहूं तो हमें उसकी फॉर्म की चिनता है क्योंकि वो हमारा सबसे बड़ा गेंदबाज है। अगर उसे आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है और वो अपनी फॉर्म को वापस पा लेता है तो ये हमारे लिए काफी मददगार साबित होगी।'
मुस्तफिजुर की मौजूदा फॉर्म का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत के खिलाफ खेली उन्होंने तीन टी20 मैच की सीरीज में मात्र एक ही विकेट लिया था। इस फॉर्म के चलते वो भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाए थे।
19 दिसंबर को होने वाली इस नीलामी में मुस्तफिजुर के साथ तमीम इकबाल, मेहदी हसन, सौम्या सरकार, महमूदुल्लाह और तस्कीन अहमद का नाम भी शामिल है।