आईपीएल 2019 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम रहने वाला है। 23 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल का 12वां सीजन कई खिलाड़ियों को विश्व कप की टिकट दिलवा सकता है। आईपीएल 2019 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की खास नजर रहेगी। शास्त्री ने खुद ये बयान दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शास्त्री ने कहा, '2 महीने तक चलने वाला आईपीएल मेरे लिए वो पल होता है जब मैं आराम से बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उटा सकता हूं। इस दौरान मैं विश्व कप को ध्यान में रखकर युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर बारीक नजर रखूंगा।'
शास्त्री ने ये भी कहा कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए कई कदम उठाने पड़ेंगे। शास्त्री ने कहा, 'आने वाले दिनों में काफी कुछ होने वाला है। ऐसे में हमें सही और सटीक कदम उठाने पड़ेंगे। ट्रेनर, फिजियो, सहायक कोच, कप्तान और मैं, हम सब बीसीसीआई के संपर्क में रहेंगे और फिटनेस पर बातचीत करेंगे।'
शास्त्री का पूरा ध्यान विश्व कप की तैयारियों पर है और वो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में नतीजों की परवाह नहीं कर रहे हैं। शास्त्री ने कहा, 'हां, विश्व कप ही हमारे दिमाग में है। हम टेस्ट से अपना ध्यान वनडे की तरफ लगा चुके हैं। जो खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं उन्हें ब्रेक दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को हमने आराम दिया है। इस दौरान हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के जरिए सही कॉम्बिनेशन ढूंढने की कोशिश करेंगे। हमें मैच के नतीजों की परवाह नहीं है।'