भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 1-4 से हरा दिया। इस जीत में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन। एंडरसन भले ही विराट कोहली को एक भी पारी में आउट नहीं कर सके लेकिन इसमें को ई दो राय नहीं है कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए। एंडरसन ने पूरी सीरीज में कुल 24 विकेट झटके। ये सब जानते हैं कि एंडरसन और एलिस्टर कुक सबसे पक्के दोस्त हैं और दोनों ने एकसाथ बहुत क्रिकेट खेली है। अब जब कुक अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं तो एंडरसन की आंखें भर आईं।
एंडरसन ने इस दौरान अपने आंसुओं को छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में वो हार गए और रोने लगे। एंडरसन ने नम आंखों से कहा, 'मुझे इस बाक की खुशी है कि मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विकेट को देखने के लिए कुक टीम का हिस्सा थे। कुक मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा। वो शानदार इंसान हैं और वो मेरे लिए हमेशा खड़े रहे हैं।'
एंडरसन ने आगे कहा, 'मैं अपनी टीम के सीरीज जीतने से बेहद खुश हूं। जब के एल राहुल और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी चल रही थी तो मुझे लग रहा था कि वो लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। मेरा काम एक छोर पर लगातार गेंदबाजी करना था। मैं अच्छी लय में था और जो रूट ने मुझे नई गेंद से भी गेंदबाजी करने का मौका दिया और इससे वो विकेट लेने की आधी संभावना बढ़ गई थी।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को सीरीज हरा दी है और इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, भारतीय टीम भले ही सीरीज हार गई हो लेकिन टीम पहले स्थान पर बरकरार है।