Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नम आंखों के साथ जेम्स एंडरसन ने कहा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त एलिस्टर कुक को हमेशा करूंगा मिस

नम आंखों के साथ जेम्स एंडरसन ने कहा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त एलिस्टर कुक को हमेशा करूंगा मिस

जेम्स एंडरसन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 12, 2018 14:37 IST
England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England Cricket Team

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 1-4 से हरा दिया। इस जीत में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन। एंडरसन भले ही विराट कोहली को एक भी पारी में आउट नहीं कर सके लेकिन इसमें को ई दो राय नहीं है कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए। एंडरसन ने पूरी सीरीज में कुल 24 विकेट झटके। ये सब जानते हैं कि एंडरसन और एलिस्टर कुक सबसे पक्के दोस्त हैं और दोनों ने एकसाथ बहुत क्रिकेट खेली है। अब जब कुक अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं तो एंडरसन की आंखें भर आईं।

एंडरसन ने इस दौरान अपने आंसुओं को छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिर में वो हार गए और रोने लगे। एंडरसन ने नम आंखों से कहा, 'मुझे इस बाक की खुशी है कि मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विकेट को देखने के लिए कुक टीम का हिस्सा थे। कुक मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा। वो शानदार इंसान हैं और वो मेरे लिए हमेशा खड़े रहे हैं।' 

एंडरसन ने आगे कहा, 'मैं अपनी टीम के सीरीज जीतने से बेहद खुश हूं। जब के एल राहुल और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी चल रही थी तो मुझे लग रहा था कि वो लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। मेरा काम एक छोर पर लगातार गेंदबाजी करना था। मैं अच्छी लय में था और जो रूट ने मुझे नई गेंद से भी गेंदबाजी करने का मौका दिया और इससे वो विकेट लेने की आधी संभावना बढ़ गई थी।'

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को सीरीज हरा दी है और इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, भारतीय टीम भले ही सीरीज हार गई हो लेकिन टीम पहले स्थान पर बरकरार है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement