भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है ऐसे में आईपीएल 2020 एक बड़ा मंच था जिसमें वह परफॉर्म कर एक बार फिर टीम में अपनी जगह बना सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया और अब इस महामारी को देखकर लग नहीं रहा है कि तय समय पर इसका आजोयन हो पाएगा।
जब विजय शंकर से आईपीएल 2020 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने माय खेल से बातचीत करते हुए कहा 'कोई मेसेज या कोई बात नहीं हुई है। अभी मौजूदा हालात में चीजें सही नहीं लग रही हैं। अभी किसी भी चीज पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हम बस भगवान से कामना सकते हैं और इंतजार कर सकते हैं।'
लॉकडाउन होने के बाद घर में शंकर किस तरह समय बिता रहे हैं इसपर उन्होंने कहा 'मैं घर पर बैठा हूं और कुछ भी नहीं कर रहा हूं। मैं इस समय आईपीएल या क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण से काफी भयावह स्थिति बन गई है।'
इसके आगे उन्होंने कहा, 'इटली में लोगों की हालत और दुनिया के बाकी हिस्सों में लोगों की जो हालत है वो काफी निराशाजनक है। अभी बस मैं घर पर रहकर सेफ्टी के बारे में सोच रहा हूं। मैं वो कर रहा हूं जो घर पर करना कंफर्ट हो।' 24 मार्च की रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। पीएम मोदी ने तब कहा था कि इसको रोकने का इकलौता तरीका सोशल डिस्टैंसिंग ही है।'