पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट के गलियारों में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी सुर्खियां बटौर रहा है। भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उन्हें मेजबानों के साथ 4 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। कोरोनावायरस महामारी के कारण हो सकता है ये दौरा रद्द हो जाए। अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को इससे काफी नुकसान होगा। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 5 करोड़ डॉलर के लिए भी करार कर लिया है।
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने कि भारत ऑस्ट्रेलिया आकर चार की जगह पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलें। रोबर्ट्स की इस इच्छा पर अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना बयान दिया है।
गांगुली ने मिड-डे से कहा "मुझे नहीं लगता कि भारत 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेल पाएगा। वहां हमें लिमेटिड ओवर के मैच भी खेलने है और साथ ही 14 दिन के क्वारनटाइन की दिशा निर्देश भी होंगे। इन सब से टूर काफी लंबा हो जाएगा।"
ये भी पढ़ें - बाबर आजम को विराट से बेहतर मानते हैं इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद, बताया यह कारण
वहीं रोबर्ट्स ने पिछले महीने वीडियो कॉप पर रिपोर्ट्रर्स से कहा था कि आने वाले समय में भारत पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगे या नहीं, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध वास्तव में मजबूत हैं।
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार सभी हितधारकों को सूचित किया गया है कि कामनवेल्थ बैंक के साथ लोन के लिए करार हो गया है।
ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी ऑलराउंडर हसन अली के पीठ में उभरी चोट, करानी पड़ सकती है सर्जरी
सीए की संचालन समिति ने आर्थिक संकट को देखते हुए पिछले महीने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया था। हलांकि आसानी से लोन की मंजूरी के बाद हांलाकि इस पर सवाल उठ रहे हैं।
बोर्ड ने इसके साथ ही लगभग 200 कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की थी। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि अगर बड़े स्तर पर कटौती नहीं की गयी तो बोर्ड के पास अगस्त के बाद रकम नहीं बचेगी।