Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs SL, 1st Test : रहकीम कोर्नवाल के अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर बनाई मजबूत पकड़

WI vs SL, 1st Test : रहकीम कोर्नवाल के अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका पर बनाई मजबूत पकड़

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आठ विकेट पर 268 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली। कोर्नवाल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Edited by: Bhasha
Published : March 23, 2021 10:15 IST
WI vs SL, 1st Test, West Indies, Sri Lanka, Rahkim Cornwall, Sports, cricket
Image Source : TWITTER/@WINDIESCRICKET Rahkeem Cornwall

ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल के नाबाद अर्धशतक और जोशुआ डा सिल्वा के साथ आठवें विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आठ विकेट पर 268 रन बनाकर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली। कोर्नवाल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

वह एंटीगा के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अर्धशतक जमाया। विकेटकीपर डा सिल्वा ने 46 रन बनाये और अपनी टीम को श्रीलंका पर बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभायी। श्रीलंका के पहली पारी के 169 रन के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय सात विकेट पर 171 रन था। 

यह भी पढ़ें- काइल जैमिसन ने पकड़ा तमीम इकबाल का ऐसा कैच की अब मच गया है बवाल ! देखें वीडियो

डा सिल्वा ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर पांच विकेट पर 133 रन था। इसके बाद उन्होंने पारी संवारी। कोर्नवाल ने बाद में आक्रामक रवैया अपनाया और 62 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 79 गेंदों का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाये हैं। 

स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ केमार रोच चार रन पर खेल रहे थे। कोर्नवाल और डा सिल्वा के बीच साझेदारी से मैच का रुख बदल गया क्योंकि इससे पहले श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम में जॉन कैंपबेल (42) और नक्रुमाह बोनर (31) के बीच दूसरे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा। 

यह भी पढ़ें-  Ind vs Eng, 1st ODI : सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी कोहली की नजर

तेज गेंदबाज सुरंगा लखमल (45 रन देकर पांच विकेट) ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लंबी पारियां नहीं खेलने दी। उन्होंने टेस्ट मैचों में चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। लखमल ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (तीन) को आउट करने के बाद खतरनाक दिख रहे काइल मायर्स (45) को पवेलियन भेजा। 

इसके बाद उन्होंने जेरमाइन ब्लैकवुड (दो) और जैसन होल्डर (19) को आउट करके स्कोर छह विकेट पर 169 रन कर दिया। लखमल ने अलजारी जोसेफ (शून्य) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया। जोशुआ स्टंप उखड़ने से कुछ देर पहले दुशमंता चमीरा की शार्ट पिच गेंद पर ढीला शॉट खेलकर आउट हुए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement