Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs SA : पहले दो टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान, आंद्रे रसेल की हुई वापसी

WI vs SA : पहले दो टी-20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान, आंद्रे रसेल की हुई वापसी

रसेल दो बार वेस्टइंडीज के टी-20 (2012 और 2016) विश्व कप विजेता टीम का सदस्य रह चुके हैं। दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलने के साथ ही उन्हें 49 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 26, 2021 9:03 IST
Andre Russell, West Indies vs South Africa, cricket news, latest updates, Chris Gayle, Kieran Pollar
Image Source : GETTY Andre Russell

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले दो टी-20 मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम का एलान किया है। वेस्टइंडीज की इस टीम में धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रलेस की वापसी हुई है। वेस्टइंडीज के चयनसमिति ने आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस टीम को चुना है।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रेनाडा नेशनल स्टेडियम में रविवार को शनिवार और रविवार को खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप का UAE में 17 अक्टूबर से आगाज, 14 नवंबर को फाइनल : रिपोर्ट

आपको बता दें कि रसेल दो बार वेस्टइंडीज के टी-20 (2012 और 2016) विश्व कप विजेता टीम का सदस्य रह चुके हैं। दुनियाभर के टी-20 लीग में खेलने के साथ ही उन्हें 49 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का अनुभव है। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में नजर आए थे।

टीम के चुनने के बाद मुख्य चयनकर्ता रॉजर हार्पर ने कहा, ''आंद्रे रलेस हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। यह बैट और गेंद दोनों के साथ काफी प्रभावी खिलाड़ी हैं। यही कारण है की इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा हम अभी विश्व कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार कर रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने पर न्यूजीलैंड को बधाई दी

वहीं वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अमुमति होगी लेकिन मैच देखने सिर्फ वही दर्शक आ सकेंगे जो पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके हैं। इसके लिए उन्हें वैक्सीन लेने का प्रमाणपत्र के साथ पहचानपत्र भी साथ रखना होगा, तभी उन्हें टिकट दिया जाएगा।

पहले और दूसरे टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम- कीरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, फिदेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement