Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs SA 4th T20I : कीरोन पोलार्ड के तूफान में उड़ा अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने 21 रन से जीता मुकाबला

WI vs SA 4th T20I : कीरोन पोलार्ड के तूफान में उड़ा अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने 21 रन से जीता मुकाबला

चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। विंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने 47 तो कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 02, 2021 8:38 IST
WI vs SA 4th T20I: Kieron Pollard storms into Africa, West Indies won by 21 runs- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES WI vs SA 4th T20I: Kieron Pollard storms into Africa, West Indies won by 21 runs

वेस्टइंडीज ने चौथे टी20 मुकाबले में अपने कप्तान कीरोन पोलार्ड के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते साउथ अफ्रीका को 21 रनों से मात दी। इस जीत के साथ 5 मैच की यह सीरीज अब रोमांच मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर है। सीरीज का अंतिम और फाइनल मुकाबला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में 3 जुलाई को खेला जाएगा।

चौथे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। विंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने 47 तो कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। पोलार्ड ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे और शम्सि ने दो-दो विकेट लिए।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका क्रिस गेल ने 8 रन पर दिया। रीज़ा हेंड्रिक्स गेल को बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह उनके जाल में फंसे और स्टंप आउट हो गए। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा भी 7 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

एडम मार्करम ने 20 रन की पारी खेलकर सलामी बल्लेबाज क्वींटन डी कॉक का साथ देने की जरूर कोशिश की, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए।

साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 ही रन बना सकी। उनकी ओर से डी कॉक ने 60 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

पोलार्ड ने इस मुकाबले में 51 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट लिया, उनको इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement