Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs PAK: हमारे बल्लेबाज परिस्थिति समझने में हुए फेल: विंडीज कोच

WI vs PAK: हमारे बल्लेबाज परिस्थिति समझने में हुए फेल: विंडीज कोच

सिमंस ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की पर हमारे बल्लेबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला।"

Written by: IANS
Published : August 25, 2021 16:11 IST
WI vs PAK: windies coach phil simmons says our batsmen...
Image Source : GETTY WI vs PAK: windies coach phil simmons says our batsmen failed to read the conditions

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 109 रनों से मिली हार के बाद कहा है कि उनकी टीम के बल्लेबाज खेल के परिस्थिति को समझने में नाकामयाब रहे और अपनी तकनीक का भी सही इस्तेमाल नहीं किया।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाद शाहीन अफरीदी ने मैच में दस विकेट लेकर मेजबान टीम को दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन 219 रनों पर ढेर कर दिया था और पाकिस्तान ने दो मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

सिंमस ने होस्ट ब्रॉडकास्टर से कहा, "हमें पता है कैसे बल्लेबाजी की जाती है, हमने 50 रनों के लिए 110 गेंदो का उपयोग किया। हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, पहली पारी में हमने देखा कि कैसे गेंद ने स्विंग करना शुरु कर दिया था। हम परिस्थिति को नहीं समझे, हम थोड़ा और सजग होकर खेल सकते थे।"

सिमंस ने कहा, "हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की पर हमारे बल्लेबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला।"

सिमंस ने आगे कहा, "हमें टीम का साथ देना होगा। टेस्ट में बेहतर बल्लेबाजों की टीम बनाने के लिए हमारे खिलाड़ी अपने खेल में सुधार कर रहे हैं, अगर कोई खामियां है तो उसे हमें साथ मिलकर सुलझाना होगा। हमें अपने बल्लेबाजों के आत्मविश्वास को बढ़ाते रहना होगा, शेष क्या हो रहा है इस पर हमें ध्यान देने की जरुरत नहीं है।"

 कोहली काफी अच्छे इंसान हैं, उन्हें जीतने का जुनून है: काइल जैमीसन

सिमंस ने कहा कि हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियो की कमी नहीं है। अगर आप बाबर आजम और केन विलियम्सन को देखें तो वे काफी मेहनत करते हैं, हमारे बल्लेबाजों को भी मेहनत करने की जरुरत है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement