वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
कैरेबियाई टीम ने अभी 1.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाये थे कि बारिश आ गयी जिसके कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 2nd August Schedule : महिला हॉकी टीम खेलेगी क्वार्टरफाइनल, दुती चंद भी दिखेगी एक्शन में
बारिश थमने के बाद अंपायरों ने मैदान को खेल के लिये अनुकूल नहीं पाया और मैच समाप्त करने का फैसला किया। इस तरह से पाकिस्तान चार मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह
इन दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाइन में खेला गया पहला मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था जबकि पाकिस्तान ने दूसरा मैच सात रन से जीता था।
तीसरा टी20 मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 12 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी।