Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs PAK, 2nd Test : शुरुआती झटके के बाद संभला पाकिस्तान, केमार रोच ने की दमदार गेंदबाजी

WI vs PAK, 2nd Test : शुरुआती झटके के बाद संभला पाकिस्तान, केमार रोच ने की दमदार गेंदबाजी

मेजबान टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसे टीम के गेंदबाज केमार रोच और जेडन सील्स ने सही भी साबित किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : August 21, 2021 11:48 IST
West Indies, PCB, Babar Azam, Fawad Alam
Image Source : TWITTER/@WINDIESCRICKET Babar Azam and Fawad Alam

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुरुआती विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं।

इसके पहले मेजबान टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसे टीम के गेंदबाज केमार रोच और जेडन सील्स ने सही भी साबित किया। इन दोनों गेंदबाजों ने महज 3.5 ओवर में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी टीम में किया शामिल

हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और फवाद आलम ने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर मैच में टीम की वापसी कराई।

कप्तान बाबर ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 13 चौके भी लगाए जबकि फवाद आलम 76 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए हैं।

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें- निक कॉम्पटन ने विराट कोहली पर फिर दिया बड़ा बयान

गेंदबाजी में मेजबान वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने 17 ओवर की गेंदबाजी में 49 रन खर्च पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट किया है जबकि जेडन सील्स के नाम एक विकेट दर्ज हुआ है।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्जकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement