Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs PAK, 1st Test Day-2 : शतक से चूके क्रेग ब्रेथवेट, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर बनाई 34 रनों की बढ़त

WI vs PAK, 1st Test Day-2 : शतक से चूके क्रेग ब्रेथवेट, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर बनाई 34 रनों की बढ़त

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और वह अपने 10वें टेस्ट शतक चूक गए।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : August 14, 2021 11:23 IST
Kraigg Brathwaite, West Indies, PCB
Image Source : TWITTER/WINDIESCRICKET Kraigg Brathwaite

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और वह अपने 10वें टेस्ट शतक चूक गए। शतक के करीब पहुंचकर ब्रेथवेट दो रन लेने के प्रयास में हसन अली के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हुए। उन्होंने 97 रन बनाए। अपनी इस पारी में ब्रेथवेट ने 221 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। 

यह भी पढ़ें- द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हुए फाफ डुप्लेसी, कनकशन के कारण नहीं खेल पाए एक भी मैच

ब्रेथवेट के अलावा वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने भी 58 रन की पारी खेली। दिन को खेल खत्म होने पर जोशुआ डा सिल्वा 20 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जोमेल वारिकेन एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। 

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर दो रन से की थी। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया। चेज 21 रन बनाने के बाद हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। 

ब्लैकवुड भी 22 रन बनाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर मिड ऑन पर अब्बास के हाथों लपके गए जबकि अगली गेंद पर काइल मायर्स भी पवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे पर अपने सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेलेगा इंग्लैंड

 

ब्रेथवेट और होल्डर ने इसके बाद पारी को संवारा और टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचाया। होल्डर ने 95 गेंद में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। 

फहीम अशरफ ने होल्डर को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। ब्रेथवेट छह घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन दूसरा रन लेने में चूक करके रन आउट हुए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement