ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शेनन कॉट्रेल ने विजयी छक्का लगाकर विंडीज को 1 विकेट से मैच जिताया। कॉट्रेल ने 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क एडेयर पर कवर की ओर छक्का जड़कर विजयी रन जुटाया जिससे टीम ने नौ विकेट पर 242 रन बनाकर जीत हासिल की। इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले मैच में विंडीज ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
काट्रेल के अलावा साथी पुछल्ले खिलाड़ी हेडन वाल्श ने अपने कैरियर के सातवें वनडे में नाबाद 46 रन की पारी निभाकर जीत में अहम भूमिका अदा की। आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग के 63 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। स्टरलिंग ने अपने 24वें वनडे अर्धशतक में एक छक्का और सात चौके जमाये। वेस्टइंडीज के लिये तेज गेंदबाज जोसफ ने 32 रन देकर चार विेकट हासिल किये और दो कैच भी लपके।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम एक समय तीन विकेट पर 140 रन बना चुकी थी। लेकिन बारिश के कारण पड़ी बाधा से उसकी लय टूट गयी और उसने महज आठ रन के अंदर तीन विकेट खो दिये। निकोलस पूरन (52) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (40) बारिश की बाधा के बाद एक भी रन जोड़े बिना पवेलियन लौट गये। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 64 रन की भागीदारी निभायी। पूरन ने 44 गेंद में छह चौके से अपना छठा वनडे अर्धशतक पूरा किया। आफ स्पिनर सिमी सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
पोलार्ड ने 32 गेंद में दो चौके और चार गगनचुंबी छक्कों से 40 रन बनाये। उन्हें बैरी मैकार्थी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। खारी पियरे (18) ने आठवें विकेट के लिये वाल्श का साथ निभाया और 52 रन की भागीदारी निभायी। तीसरा और अंतिम मैच रविवार को ग्रेनाडा में खेला जायेगा।