Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs AUS, 3rd T20I : क्रिस गेल के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

WI vs AUS, 3rd T20I : क्रिस गेल के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज ने 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

वेस्टइंडीज की सीरीज में लगातार यह तीसरी जीत थी और इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर लिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 13, 2021 8:51 IST
WI vs AUS, 3rd T20I, chris Gayle, West Indies, cricket, Sports  - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@WINDIESCRICKET Chris Gayle

क्रिस गेल (67) की धुआंधार अर्द्धशतकीय पारी की मदद से पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की सीरीज में लगातार यह तीसरी जीत थी और इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3-0 से अजेय बढ़त भी हासिल कर लिया है।

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट लुसिया में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान टीम 14.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही अपने लक्ष्य 142 को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने लगाया जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड (23) और कप्तान एरोन फिंच (30) ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की।

हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही मध्यक्रम के बल्लेबाज पारी को नहीं संभाल सके और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 4 रन के स्कोर पर टीम ने आंद्रे फ्लेचर के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया।

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: 41 सालों का सूखा खत्म कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाना चाहेगी टीम इंडिया

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस गेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 7 छक्का और 4 चौके की मदद से 67 रनों की पारी खेली।

गेल के अलावा ने वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन 27 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टीम के लिए लिंडेल सिमंस ने 15 रन बनाए जबकि ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल ने 7-7 रनों का योगदान दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement