शिमरन हेटमायर की 61 रन की तूफानी पारी के चलते वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 56 रन से मात देने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस स्कोर के आगे 19.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। विंडीज के लिए हेडन वॉल्शो ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी रही, उनके गेंदबाज सिमंस (30), आंद्रे फ्लेचर (9) और गेल (13) को जल्दी पवेलियन भेजने में कामयाब रहे। मगर इसके बाद शिमरन हेटमायर और ड्वेन ब्रावो (47) के बीच शतकीय साझेदारी हुई। वहीं अंत में आकर आंद्रे रसेल ने 8 गेंदों पर 300 के स्ट्राइकरेट से 24 रन ठोंके। रसेल ने इस दौरान दो चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड, अगर और मार्श को 1-1 विकेट मिला।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एरॉन फिंच (6) और उनके साथी सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श (54) ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनको किसी अन्य बल्लेबाज से साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 140 रन पर ही ढेर हो गई।
हेटमायर को उनकी लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।