Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WI vs AUS 2nd T20I : हेटमायर की तूफानी पारी के चलते विंडीज ने चटाई कंगारुओं को धूल, सीरीज में 2-0 से आगे

WI vs AUS 2nd T20I : हेटमायर की तूफानी पारी के चलते विंडीज ने चटाई कंगारुओं को धूल, सीरीज में 2-0 से आगे

पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस स्कोर के आगे 19.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 11, 2021 8:53 IST
WI vs AUS 2nd T20I Shimron Hetmyer stormy innings West Indies beat Australia by 56 Runs
Image Source : TWITTER/@WINDIESCRICKET WI vs AUS 2nd T20I Shimron Hetmyer stormy innings West Indies beat Australia by 56 Runs

शिमरन हेटमायर की 61 रन की तूफानी पारी के चलते वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 56 रन से मात देने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम इस स्कोर के आगे 19.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। विंडीज के लिए हेडन वॉल्शो ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी रही, उनके गेंदबाज सिमंस (30), आंद्रे फ्लेचर (9) और गेल (13) को जल्दी पवेलियन भेजने में कामयाब रहे। मगर इसके बाद शिमरन हेटमायर और ड्वेन ब्रावो (47) के बीच शतकीय साझेदारी हुई। वहीं अंत में आकर आंद्रे रसेल ने 8 गेंदों पर 300 के स्ट्राइकरेट से 24 रन ठोंके। रसेल ने इस दौरान दो चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड, अगर और मार्श को 1-1 विकेट मिला।

197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एरॉन फिंच (6) और उनके साथी सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श (54) ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनको किसी अन्य बल्लेबाज से साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 140 रन पर ही ढेर हो गई।

हेटमायर को उनकी लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement