वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया। इस मुकाबले को 18 रनों से जीतकर मेजबानों ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। विंडीज के लिए जीत के हीरो आंद्रे रसेल के साथ ओबेद मैककॉय रहे। रसेल ने जहां 28 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 145 के स्कोर तक पहुंचाया, वहीं ओबेद मैककॉय ने कंगारुओं के चार बल्लेबाजों को आउट कर पूरी टीम को 127 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लुईस बिना खाता खोले हेजलवुड के शिकार बने, वहीं क्रिस गेल 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। विंडीज के लिए विकेट गिरने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, 35 रन पर उनका तीसरा विकेट सिमंस (27) के रूप में गिरा, वहीं 65 पर पूरन भी 17 रन बनाकर आउट हो गए।
एक समय ऐसा था जब विंडीज का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन था। तब रसेल ने 28 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से विंडीज निर्धारित 20 ओवर में 145 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड को तीन और मिशेल मार्श को दो विकेट मिले।
146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान एरॉन फिंच 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू वेड (33) ने मिशेल मार्श (51) के साथ पारी को जरूर संभाला, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 16 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।
विंडीज के लिए मैककॉय के अलावा हेडन वॉल्शो ने तीन और फेबियन ऐलन ने दो विकेट लिए। सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 10 जुलाई को खेला जाएगा।