Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली डेयरडेविल्स ने बताई फ्लॉप युवराज को 16 करोड़ में खरीदने की वजह

दिल्ली डेयरडेविल्स ने बताई फ्लॉप युवराज को 16 करोड़ में खरीदने की वजह

नई दिल्ली: 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज सिंह का इस IPL सीज़न में बल्ला शांत है और उनकी आलोचना यहां पर खास तौर पर इसलिए हो रहीं है

India TV Sports Desk
Updated on: May 12, 2015 18:33 IST
युवराज सिंह को 16...- India TV Hindi
युवराज सिंह को 16 करो़ड़ में क्यों खरीदा दिल्ली डेयरडेविल्स ने?

नई दिल्ली: 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज सिंह का इस IPL सीज़न में बल्ला शांत है और उनकी आलोचना यहां पर खास तौर पर इसलिए हो रहीं है क्योंकि वो इस सीजन के लिए खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

युवी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रूपये में खरीदा है लेकिन जिस तरह का उनका पर्फार्मेंस रहा है उनपर उंगली उठना शुरू हो गई है।

मात्र 18 के औसत से केवल 200 रन बनाने वाले युवी के बचाव में दिल्ली डेयरडेविल्स के साईओ हेमंत दुआ सामने आए है।

दुआ ने एक इंटर्व्यू में कहा, "हम 14 करोड़ या 16 करोड़ के बारे में बात करते हैं लेकिन कीमत बाज़ार तय करता है।

युवराज ने एक इंटर्व्यू में कहा था कि उन्होंने 16 करोड़ रुपय नहीं मांगे थे। दुआ ने ने इस बात को सच ठहराते हुए कहा, "उन्होंने इस कीमत के लिए नहीं कहा था। यह सब कुछ बाजार पर निर्धारित था।"

युवी के खराब प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स ने साफ कहा कि टीम और फ्रेंचाइजी पूरी तरह युवराज सिंह के साथ है। बड़ी कीमत और खराब परफॉर्मेंस की तुलना बेकार है। बार-बार कीमत के बारे में बात होती है तो खिलाड़ी पर दबाव बनता है और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भी एक इंसान है और किसी की भी इतनी आलोचना ठीक नहीं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के सीइओ ने युवी में विश्वास जताते हुए कहा कि, "जल्द ही युवराज का खराब फॉर्म पीछे छूट जाएगा। पूरी टीम उनके साथ है। उन्हें लेना हमारी कोई गलती नहीं थी।

दुआ ने 16 करोड़ की बड़ी रकम के बारे में कहा कि, "वो युवराज को इससे कम कीमत में खरीदना पसंद करते  लेकिन जब बोली लगनी शुरू हुई तो वो काफी ऊपर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम चाहते थे कि कीमत जितनी कम हो उतना अच्छा है, दूसरी फ्रेंचाइजी टीमें बोली बढ़ाती जा रही थीं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement