नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सिरीज़ के आखिरी मैच में कमेंट्री के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने वीरेंद्र सहवाग के बारे में एक ऐसा खुलासा किया जो आपको हैरान कर देगा। जी हां जहां खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय टीम में सलेक्शन के लिए पैरवी तक लगाने को तैयार रहते हैं और खराब प्रदर्शन के बाद भी उनकी कोशिश जारी रहती है कि किसी तरह उन्हें टीम में एक मौका मिल जाए, वहीं सहवाग खुद जाकर चयनकर्ता से कहते हैं कि वो अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं और उन्हें टीम में ना चुना जाए।
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया ये वाक्या 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहला का है, जब गौतम गंभीर चोटिल हो गए थे और सहवाग खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब वीरू ने खुद मुख्य चयनकर्ता भूपेन्द्र सिंह से कहा था कि 'मैंने पिछली 8 पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए हैं। जिसमें मेरा बेस्ट 30 रन है। इसलिए मुझे 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में ना चुने। मेरी जगह आकाश चोपड़ा को टेस्ट टीम में जगह दी जाए। जिन्होंने घरेलू सीजन में 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं।'
हालांकि चयनकर्ताओं ने वीरू की बात नहीं सुनी और टीम में रखा गया। इस दौरे पर सहवाग ने फॉर्म में वापसी करते हुए 2 टेस्ट मैचों में 71.50 की औसत से 286 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था।
वहीं इस बीच मजाक-मजाक में जहीर खान ने भी लक्ष्मण से पूछा कि आखिर लक्ष्मण कौन सा फेस वॉश इस्तेमाल करते थे जो वो अपनी बल्लेबाजी आने से पहले बार-बार जाकर मुंह धोते थे। जिसकी वजह से लक्ष्मण के चेहरा हमेशा चमकता रहता था। जहीर की बात के जवाब में लक्ष्मण बोले उन्हें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था तभी वो ना सिर्फ बार-बार मुंह धोने जाते थे बल्कि अंदर जाकर सो भी जाते थे क्योंकि उन्हें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था कि वो इतनी जल्दी आउट होने वाले नहीं हैं।