Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें क्यों साक्षी ने ज़ीवा के जन्म की ख़बर धोनी को नहीं दी

जानें क्यों साक्षी ने ज़ीवा के जन्म की ख़बर धोनी को नहीं दी

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस बेटी पर धोनी जान छिड़कते हैं, उसके जन्म पर वह घर में थे ही नही. धोनी उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ थे और 2015 में होने वाले विश्व कप की तैयारियां कर रहे थे.

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 23, 2017 19:19 IST
Ziva, Dhoni, Sakshi
Ziva, Dhoni, Sakshi

धोनी और साक्षी की बेटी ज़ीवा टीम इंडिया का अभिन्न अंग है. वह कई खिलाड़ियों को नाम से जानती है. इसकी एक वजह तो ये है कि टीम इंडिया जब भी रांची जाती है, धोनी अपने घर में उनके लिए पार्टी रखते हैं और ज़ीवा तमाम खिलाड़ियों के साथ ख़ूब खेलती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रांची में वनडे मैच के मौक़े पर धोनी ने टीम इंडिया को अपने फ़ार्म हाउस में पार्टी दी थी जिसमें कोहली ज़ीवा के साथ खेले. इसका वीडियो भी वॉरल हुआ था.

दरअसल, ज़ीवा धोनी और साक्षी की लाइप़ लाइन है. वे ज़ीवा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. अब तो ख़ुद ज़ीवा इंस्टाग्राम पर सक्रिय हो गई है. पापा की तरह उनके फॉलोअर्स की संख्‍या में भी दिन-रात इज़ाफ़ा हो रहा है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस बेटी पर धोनी जान छिड़कते हैं, उसके जन्म पर वह घर में थे ही नही. धोनी उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ थे और 2015 में होने वाले विश्व कप की तैयारियां कर रहे थे.

विश्व कप की तैयारी में कोई अड़चन न हो इसलिए उस समय धोनी अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे. यही वजह है कि 6 फरवरी 2015 को जब जीवा का जन्‍म हुआ तब साक्षी इसकी ख़बर सीधे धोनी को नहीं दे सकीं. उन्होंने सुरेश रैना को फोन किया और ज़ीवा के पैदा होने की सूचना दी. बाद में रैना ने ये बात जाकर धोनी को बताई.

इस दिलचस्प बात का ख़ुलासा मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई की लिखी किताब ‘Democracy’s XI: The Great Indian Cricket Story’ में हुआ है. किताब के प्रकाशक ने इस बारे में एक ट्वीट किया, जिससे ये बात दुनिया के सामने आई. इस घटना से पता चलता है कि धोनी कितने पेशेवर और अनुशासित खिलाड़ी रहे हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement