भारत ने अपना दूसरा और अंतिम वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर खेला। बेहद शानदार तरीके से टीम इंडिया ने इस मैच को अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद फैन्स इस चीज को लेकर व्याकुल दिखे कि भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता या फिर 9 विकेट से? अगर आपके भी मन में भी यही सवाल है तो उत्तर की खोज में आप सही जगह आए हैं।
मुकाबले पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था। कंगारुओं की ओर से स्टीव स्मिथ ने 57 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी, वहीं भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। राहुल जब 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें एस्टन एगर ने अपना शिकार बनाया।
राहुल के आउट होने के बाद रोहित ने आक्रामक रूप धारण किया और 41 गेंदों पर 5 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। यह वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैच था इस वजह से रोहित ने खुद को रिटायर्ड आउट करते हुए दूसरे बल्लेबाजों को खेलने का अवसर दिया। यहां रोहित ने खुद को आउट मानते हुए फील्ड छोड़ी जिस वजह से भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर 38 और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों पर 14 रन की नाबाद पारी खेली। हार्दिक ने केन रिचर्डसन की गेंद पर छक्का लगाते हुए मैच का अंत किया।
भारत ने इससे पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी।
भारत अब 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।