बैटिंग नंबर 7 रहा है सिर दर्द
विश्व कप के बाद से दो सीरीज़ में नंबर 7 पर चार बैट्समैन को ट्राय किया गया है लेकिन वे 17.16 की औसत से सिर्फ़ 103 रन ही बना सके।
नंबर 3 बैटिंग स्पॉट और विराट-रहाणे
इस सीरीज़ में पहले अजिंक्य रहाणे को तीन नंबर पर बैटिग कराई गई और उन्होंने दो अर्धशतक लगाए लेकिन बाद में फिर विराट कोहली को उनकी पसंदीदी जगह दे दी गई और उन्होंने सेंचुरी लगाकर साबित भी कर दिया कि क्यों वह इस नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन लोअर ऑर्डर में रहाणे प्रभावित नहीं कर सके हालंकि आख़िरी वनडे में उन्होंने सर्वाधिक 87 रन बनाए।
शिखर धवन के ख़राब फ़ॉर्म से मिडिल ऑर्डर बैट्समैन पर दबाव
वनडे में एक अच्छी शुरुआत काफी मायने रखती है लेकिन इस सीरीज़ में ओपनर शिखर धवन लगातार फ़्लॉप रहे जिसकी वजह से मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों पर दबाव पड़ गया। धवन ने पांच मैच में सिर्फ़ 127 रन बनाए।
अगली स्लाइड में पढ़ें बल्लेबाजी ने किया माही को निराश