Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुंबई ODI: ये हैं 8 कारण जिसकी वजह से हारी टीम इंडिया

मुंबई ODI: ये हैं 8 कारण जिसकी वजह से हारी टीम इंडिया

नई दिल्ली: रविवार को पांचवें और निर्णायक वनडे में जिस तरह टीम इंडिया उसे देखकर लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी ख़ासकर टीम इंडिया के प्रशंसक इस सोच में डूबे हुए हैं कि आख़िर चूक कहां हुई।

India TV News Desk
Updated on: October 27, 2015 12:54 IST
मुंबई ODI: ये हैं 8 कारण...- India TV Hindi
मुंबई ODI: ये हैं 8 कारण जिसकी वजह से हारी टीम इंडिया

नई दिल्ली: रविवार को पांचवें और निर्णायक वनडे में जिस तरह टीम इंडिया उसे देखकर लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी ख़ासकर टीम इंडिया के प्रशंसक इस सोच में डूबे हुए हैं कि आख़िर चूक कहां हुई। दरअसल उस दिन खेल का ऐसा कोई विभाग नहीं था जहां टीम इंडिया से चूक न हुई हो। इस वनडे में साउथ अफ़्रीका ने पहले क्विंटन डिकॉक, डू प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के दिल डुबा देने वाले शतक की मदद से टीम इंडिया के सामने 439 का लक्ष्य रखा था जिसे पार करना शुरु से ही मुस्किल लग रहा था। जैसी कि आशंका थी टीम इंडिया 214 रन से मैच हार गई और साउथ अफ़्रीका ने सीरीज़ 3-2 से जीत ली। हम यहां आपको बता रहें हैं वो 8 कारण जिसकी वजह से टीम इंडिया की इतनी बड़ी हार हुई।

भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा लुटे बेहिसाब    

भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 ओवर में दिए 106 रन जो वनडे में दूसरा सबसे महंगा बॉलिंग स्पैल है। दूसरी तरफ़ मोहित शर्मा ने सात ओवर किए जिसमें उन्होंने प्रत्येक ओवर 12 रन दिए जो सात ओवर करने वाले किसी भारतीय बॉलर का सबसे ख़राब प्रदर्शन है। साउथ अफ़्रीका ने 20 छक्के मारे जिसमें से 10 छक्के तेज़ बॉलरों पर पड़े।

तीन स्पिनरों को खिलाना पड़ा महंगा

स्पिनर्स टीम इंडिया की ताक़त रही है बशर्ते पिच उनका साथ दे। वानखेडे में धोनी ने तीन स्पिनरों को खिलाया ऐसी पिच पर जिससे उन्हें कोई मदद नहीं मिली। नतीजतन उन पर 16 चौक्के और 10 छक्के लगे। धोनी का तर्क था कि उन्होंने तीन स्पिनर्स इसलिए नहीं खिलाये थे कि पिच उनके अनुकूल थी, बल्कि इसलिए खिलाना पड़ा क्योंकि कोई अच्छा प़ास्ट बॉलर नही था।

अगली स्लाइड में पढ़ें धोनी को कहां हुई मुश्किल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement