Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप के बीच युवराज सिंह के संन्यास में छिपा है टीम इंडिया के लिए ये खास संदेश

वर्ल्ड कप के बीच युवराज सिंह के संन्यास में छिपा है टीम इंडिया के लिए ये खास संदेश

युवराज सिंह ने उस वक्त क्रिकेट को अलविदा कह दिया जब टीम इंडिया इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में मात देकर जश्न मना रही थी।

Written by: Bhanu Prakash
Updated on: June 11, 2019 14:44 IST
Yuvraj Singh- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के दौरान क्यों कहा क्रिकेट को अलविदा?

भारतीय क्रिकेट के 'महाराज' के नाम से पहचाने जाने वाले युवराज ने उस वक्त क्रिकेट को अलविदा कह दिया जब टीम इंडिया इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में मात देकर जश्न मना रही थी। खबर चौंकाने वाली थी। हो भी क्यों ना क्योंकि इस समय दुनिया में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है। ऐसे वक्त में टीम इंडिया के लिए दो बार विजय की गौरवगाथा लिखने वाले योद्धा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया तो चर्चा होना लाजमी है और इसके मायने क्रिकेट के जानकार जरूर निकालेंगे। आखिर क्यों युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर काफी बेहतरीन और सशक्त रहा है। उन्होंने क्रिकेट के जेंटलमैन गेम को जिया और भरपूर लुत्फ उठाया। युवी ने अपने हुनर और लगन से क्रिकेट को शानदार रंग दिया। टेस्ट क्रिकेट में एशिया महाद्वीप की पिचों पर उनके बल्ले की लय देखकर गेंदबाज दांतों तले उंगली दबा लेते थे। लेकिन इसके उलट बात अगर लिमिटेड ओवर गेम की हो तो युवी इतनी तेजी से गियर बदलते थे कि रनों का अंबार लगा देते थे। ऐसा देखने को तब मिला जब 2007 में टी-20 वर्ल्डकप के दौरान युवी और फ्लिंटॉफ में विवाद हुआ और इसका खामियाजा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतना पड़ा। युवराज सिंह ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर सिक्सर किंग बन गए और टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया। हालांकि उस टीम में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे धुआंधार खिलाड़ी थे लेकिन अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई तो वो थे युवराज सिंह। 

दरअसल, इस कीर्तिमान से 7 साल पहले यानी 2000 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके 3 साल बाद उन्होंने अपने होम ग्राउंड चंडीगढ़ के मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया। हालांकि युवराज ने टेस्ट में अपना पहला शतक 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में लगाया। वैसे बाएं हाथ के युवी टेस्ट में महज तीन शतक ही लगा पाए लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि ये तीनों ही शतक युवराज ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़े। युवी ने कुल 40 टेस्ट खेले और 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए और जिसमें सर्वाधिक स्कोर 169 रन रहा। टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट भी लिए। लेकिन युवी का जलवा वनडे में दिखा। वनडे में युवराज के बल्ले ने जमकर रन उगले और उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं। इतना ही नही युवराज के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया 2011 में विश्व चैम्पियन बनीं और युवी ने यादगार भूमिका निभाई।

युवराज ने 2011 के विश्वकप में 9 मैच में 90.50 के एवरेज से 362 रन बनाए और 15 विकेट भी झटके। ऐसे शानदार प्रदर्शन के लिए 2011 वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। सबसे खास बात ये है कि उस वर्ल्ड कप के दौरान युवराज कैंसर से पीड़ित थे। डॉक्टर ने उन्हें मैच ना खेलने की सलाह दी थी लेकिन वे न सिर्फ फील्ड में उतरे, बल्कि भारत की जीत के हीरो भी रहे। युवराज उस मैच में 57 रन की पारी भी खेली थी। युवी ने कप जीतने के बाद कहा कि वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सपने सरीखा था। मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया। संन्यास लेते समय युवराज उस पल को याद करके भावुक हो गए। युवराज ने कहा "मैं बचपन से ही अपने पिता के नक्शेकदम पर चला और देश के लिए खेलने के उनके सपने का पीछा किया। क्रिकेट को अलविदा कहने के अपने इस फैसले पर मैं 2 साल से अपनी मां और पत्नी से बात कर रहा था और अब जब मैं संन्यास ले रहा हूं तो मेरे पिता को इस फैसले पर कोई परेशानी नहीं है।"

टेस्ट, वनडे और टी-ट्वेंटी में ग्यारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले युवराज सिंह ने जीवन में कभी हार नहीं मानी। कैंसर का इलाज करवाने के बाद एक बार फिर क्रिकेट में लौटे। लेकिन बल्ले से कुछ खास ना कर पाने की वजह से टीम से बाहर कर दिए गए। 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह की चार साल पहले 2015 में आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ की बोली लगी थी, जबकि 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था और युवराज किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 8 मैचों में महज 65 रन बना सके थे। प्रदर्शन में गिरावट की वजह से इस साल आईपीएल में युवराज को मुंबई इंडियन ने एक करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन यहां भी युवी कुछ खास नहीं कर पाए। इस वजह से वर्ल्ड कप टीम में उनका चयन नहीं किया गया।

ऐसे में 304 एकदिवसीय मैच में 14 शतक की मदद से 8701 रन बनाने वाले युवी अपने प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं दिख रहे थे। बहरहाल दो विश्व कप विजेता टीम के योद्धा ने आखिर में क्रिकेट से अलविदा कहना बेहतर समझा। इतना ही नहीं युवराज ने 58 टी-ट्वेंटी भी खेले। जिसमें 28.02 के औसत से 1177 रन बनाए। उन्होंने  करीब 17 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट में देश का नाम रोशन किया और अपने आप को भी पहचान दी। ऐसे में जब दुनिया में सबकी नजर वर्ल्ड कप के महाकुंभ पर टिकी है तो देश का ये फाइटर विराट कोहली की टीम को देश के लिए कप जीत कर लाते हुए देखना चाहता है और इसी उम्मीद में उसने क्रिकेट को अलविदा कहा है। युवी के सम्मान में टीम इंडिया के लिए ये संदेश है कि "कहो कप लाओगे"...  शायद कभी हार ना मानने वाला सिक्सर किंग भी टीम इंडिया के लिए यही दुआ कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement