साउथम्पटन| इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरहुड का मानना है कि खराब मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये इंग्लैंड में टेस्ट मैच जल्दी शुरू करने चाहिये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले टेस्ट में अगर समय में बदलाव होता है तो उनकी टीम को कोई ऐतराज नहीं होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान दूसरे टेस्टमें पांच दिन के भीतर 134 .3 ओवर ही खेल सके।
बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल कई बार बाधित हुआ । इंग्लैंड में इस समय सारे मैच सुबह 11 बजे शुरू होते हैं जबकि खेल समाप्ति के समय में इजाफा किया जा सकता है। सिल्वरहुड ने कहा ,‘‘ साढे दस बजे शुरू करने में क्या हर्ज है। हमें नुकसान की भरपाई करनी होगी। यह मसला तो बार बार आयेगा।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे मैच जल्दी शुरू करने से कोई ऐतराज नहीं। यही सही भी है । इस पर बात होनी चाहिये।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हल्के रंग की लाल गेंद और दूधिया रोशनी भी इसका उपाय हो सकते हैं।