मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जो भी टीम मौजूदा विश्व कप में भारत को हराने में कामयाब हो पाएगी वो प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करेगी। वॉन ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मैं इस बात पर टिका रहूंगा.. जो भारत को हराएगा वो टीम विश्व कप जीतेगा।"
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अबतक अजेय है। दो बार की चैम्पियन ऐसा करने वाली एकलौती टीम है। गुरुवार को हुए एकतरफा मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी।
भारत फिलहाल, छह मैचों में पाचं जीत दर्ज करके 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है। इस बीच, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "इसी तरह से प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करते रहा। बहुत बढ़िया।"
सुरेश रैना ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि एक सफल टीम का संतुलित होती और उसमें सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारतीय टीम ने 30 रन कम बनाए हैं, लेकिन गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बहुत बढ़िया युजवेंद्र चहल।"