Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले अख्तर, 'आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी'

तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले अख्तर, 'आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी'

अख्तर ने ट्वीट किया, "सचिन तेंदुलकर को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। बिना शक, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 24, 2020 21:14 IST
While wishing Sachin Tendulkar for his birthday, Akhtar said, 'It was a privilege to play against yo
Image Source : GETTY IMAGES While wishing Sachin Tendulkar for his birthday, Akhtar said, 'It was a privilege to play against you'

भारतीय पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है और उनको बधाई देने का तांता लगा हुआ है। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन को बधाई देते हुए कहा है कि आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी।

अख्तर ने ट्वीट किया, "सचिन तेंदुलकर को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। बिना शक, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज। आपको जानना, आपके साथ खेलना और आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी। मैदान पर आपके साथ प्रतिद्वंद्विता मेरे खेलने वाले दिनों का खजाना है।"

उल्लेखनीय है, कोरोना के चलते सचिन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे। लेकिन इस खास की दिन की शुरुआत सचिन ने अपनी मां का आशीर्वाद लेकर की। 

ये भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी में सचिन को शून्य पर आउट करने के बाद कुछ ऐसा महसूस कर रहे थे भुवनेश्वर कुमार

सचिन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया जिसमें वह अपनी मां का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। सचिन ने लिखा, "माँ से आशीर्वाद लेकर अपना दिन शुरू किया। गणपति बप्पा की एक तस्वीर जो उन्होंने मुझे उपहार में दी थी। बिलकुल अनमोल।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement