6 साल पहले आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा दूसरी बार था जब भारत ने यह ट्रॉफी जीती हो। इससे पहले 2002 में संयुक्त रूप में भारत ने श्रीलंका के साथ यह ट्रॉफी जीती थी। 2013 में मिली जीत की खुशी मनाते हुए भारतीय टीम के मौजूदा उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ट्रोल हो गए।
रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना के साथ एक तस्वीर की जिसमें ये चारों खिलाड़ी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को रोहित ने हैश टैग चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की बजाय हैश टैग चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के साथ शेयर कर दी।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से मात दी थी। रोहित के ये गलती उनपर भारी पड़ गई और फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद रोहित ने इस हैश टैग को बदल दिया।
उल्लेखनीय है, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहे वर्ल्ड कप 2019 में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 4 जीते और एक बारिश की वजह से धुल गया। वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने अभी तक 320 रन बनाए हैं और वो भारत के लीडिंग रन स्कोरर है