Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम की कप्तानी की तारीफ करते हुए मिस्बाह उल हक ने पढ़े कसीदे, कही ये बात

बाबर आजम की कप्तानी की तारीफ करते हुए मिस्बाह उल हक ने पढ़े कसीदे, कही ये बात

बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं।  

Reported by: IANS
Published : December 12, 2020 17:49 IST
While praising Babar Azam's captaincy, Misbah-ul-Haq Read in praise, said this
Image Source : GETTY IMAGES While praising Babar Azam's captaincy, Misbah-ul-Haq Read in praise, said this

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि बाबर आजम बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और टीम के लिए रन भी बना रहे हैं। बाबर पर हाल में एक महिला ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे और ऐसा माना जा रहा था कि आजम को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान जारी कहा था कि आजम के हाथों में लंबे समय तक टीम की कमान रहेगी।

ये भी पढ़ें - AUS A vs IND : प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने जड़ा शानदार शतक, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तानी वेबसाइट खेल शेल ने मिस्बाह के हवाले से कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस तरह से उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, वह शानदार है। बतौर कप्तान उन्होंने जितने भी मैच में खेले हैं उन मैचों में उन्होंने रन बनाए है। अच्छी बात ये है कि कप्तान का दबाव होने के कारण उनके प्रदर्शन में गिरावट नहीं आई है।"

बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही वनडे और टी-20 कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं।

मिस्बाह ने कहा, " वक्त के साथ साथ और अनुभव के साथ साथ टीम के साथ आपकी समझ भी अच्छी होती है। अनुभव के साथ-साथ कप्तान की कप्तानी भी अच्छी होती जाती है। इससे आपके टीम को भी फायदा मिलता है।"

उन्होंने कहा, " मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वक्त के साथ-साथ उनकी कप्तानी में और निखार आएगी। एक कप्तान को पता होता है कि विभिन्न प्रारूप में उन्हें किस खिलाड़ी को किस जगह से पर लगाना है। मैं इन चीजों को सकारात्मक रूप में देख रहा हूं और इंशाल्लाह मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रदर्शन में और ज्यादा सुधार आएगी।"

बाबर ने 77 वनडे मैच में उन्होंने 55.94 की औसत से 3,580 रन बनाए। उन्होंने 44 टी-20 मैच में 50.94 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement