भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 45 रन ठोंके। जब मैक्सवेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग मौजूद थे और उन्होंने इस दौरान एक बार फिर मैक्सवेल पर बड़ा बयान दिया है।
कमेंट्री के दौरान मैक्सवेल के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उनकी अपरोच अलग होती है और आईपीएल में खेलते हुए उनकी अपरोच अलग होती है।
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 89 रन लुटाकर युजवेंद्र चहल ने दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
43वें ओवर के दौरान मैक्सवेल ने चहल को पहले दो बड़े शॉट लगाने के बाद डाउन द ग्राउंड खेलते हुए भाग कर रन जुटाए। सहवाग ने इस बारे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए जब वह खेलते हैं तो वह बड़ा शॉट लगाने के बाद रन लेते हैं, लेकिन वो आईपीएल में ऐसा नहीं करते।
सहवाग ने इसी के साथ कहा कि आईपीएल में उन्हें ड्रॉप होने का डर नहीं है, आपको जो पैसा मिलना है वो आप लेकर जाएंगे।
ये भी पढ़ें - नस्लवाद के खिलाफ 'बेयरफुट सर्कल' समारोह में शामिल हुए भारत-आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
उल्लेखनीय है, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान वॉर्नर ने 69 रन बनाए।
एरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेलते हुए 114 रन बनाए। स्टीव स्मिथ इस समय 94 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 353/5 है।