Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैं जब भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता हूँ मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं - इमरान ताहिर

मैं जब भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता हूँ मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं - इमरान ताहिर

इमरान ने कहा कि चेन्नई की टीम में परिवार जैसा महसूस होता है और जब भी इसके लिए खेलता हूँ तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 30, 2020 18:58 IST
Imran Tahir
Image Source : GETTY Imran Tahir

साउथ अफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते दिखाई देते हैं। मगर उन्हें जितना प्यार आईपीएल की फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स में मिलता है इतना कही नहीं। इस बात के बारे में इमरान ने खुद बताते  हुए कहा कि चेन्नई की टीम में परिवार जैसा महसूस होता है और जब भी इसके लिए खेलता हूँ तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

ताहिर ने चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट से कहा, ‘‘ मैं जब भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेला, हर मैच में मेरे रौंगटे खड़े हो गये। यह सचमुच बहुत विशेष अहसास है। हम टीम के तौर पर इतना अच्छा खेलते थे।’’

ये भी पढ़ें : 10 साल बाद कामरान अकमल ने बताया, एशिया कप में गौतम गंभीर के साथ क्यों हुई थी उनकी बहस

तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम जितना अच्छा खेल सकते थे, उतना कोशिश करते और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये ज्यादा से ज्यदाा मैच जीतने की कोशिश करते। हम एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते इसलिये यही चीज चेन्नई को विशेष टीम बनाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किया गया, वह मेरी जिंदगी के विशेष क्षणों में से एक था। मैं नहीं जानता था कि मैं विशेष लोगों के साथ खेलने और विशेष टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं। ’’ 

ये भी पढ़ें : अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की नकल करना उन्हें बेहद रास आता है

( With agency input from Bhasha )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement