श्रेयस अय्यर भारतीय सीमित ओवरों की टीम के एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज क्रीज पर लंबा समय बिताता है और गेंदबाजों को काफी परेशान करता है। कई लोगों का मानना है कि अय्यर के आने से भारत के नंबर-4 के बल्लेबाज की खोज समाप्त हो चुकी है। उन्होंने भारत के लिए 22 वनडे और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 813 वनडे और 550 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
उन्होंने 11 अर्धशतक और एक शतक भी जमाया है। वे सीमित ओवर के नियमित खिलाड़ी हैं लेकिन अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। अय्यर का एवरेज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52.18 है और वे मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में फिट हो सकते हैं।
अय्यर ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जब भी मैं भारतीय क्रिकेट टीम का इंस्टाग्राम पेज खोलता हूं, मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं कि मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा होना है क्योंकि मेरा सफर रेड बॉल और रणजी ट्रॉफी से शुरू हुआ था, मेरा इंडिया ए भी अब तक अच्छा गया है।"
ENG v IND : इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मैं टीम का हिस्सा हो सकता हूं और मैं टीम का संतुलित कर सकता हूं हालांकि वे अभी अच्छा कर रहे हैं और बिलकुल हर बच्चे का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेले।"