Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने जब कहा- प्लीज मुझे माफ कर दो, मुझ पर बैन मत लगाना, हुआ हैरान करने वाला खुलासा

विराट कोहली ने जब कहा- प्लीज मुझे माफ कर दो, मुझ पर बैन मत लगाना, हुआ हैरान करने वाला खुलासा

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार गई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 05, 2018 15:38 IST
Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को बेहद आक्रामक खिलाड़ी माना जाता है। कोहली बल्लेबाजी तो आक्रामक करते ही हैं इसके अलावा वो मैदान के अंदर भी अपनी आक्रामकता के लिए ही पहचाने जाते हैं। कोहली के साथ जुड़ी 2011-12 की वो घटना भला कौन भूल सकता है जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दिन दर्शकों की तरफ उन्होंने अभद्र इशारा किया था। उसके बाद कोहली टीवी और अखबारों की सुर्खियां बन गए थे। अब कोहली ने उस घटना पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। कोहली ने बताया है कि उस घटना के बाद मैच रेफरी ने उन्हें अगले दिन बुलाकर घटना पर जवाब मांगा था।

कोहली ने कहा, 'मुझे एक बात जो सबसे ज्यादा याद है वो है जब ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ मेरी अनबन हो गई थी और मैंने उनकी तरफ अभद्र इशारा कर दिया था। उसके अगले दिन मैच रेफरी ने मुझे बुलाया और मैंने उनसे कहा क्या हुआ? उन्होंने कहा, कल बाउंड्री पर क्या हुआ था? मैंने कहा, कुछ भी नहीं। वो थोड़ी सी छेड़खानी थी। तब उन्होंने मेरी तरफ अखबार फेंके और दिखाया कि कैसे अखबारों के पहले पन्ने पर मेरी उस घटना को दिखाया गया था। अखबार देखने के बाद मैंने उनसे कहा, मुझे माफ कर दो, मुझ पर बैन मत लगाना।'

कोहली ने आगे कहा, 'वो अच्छे इंसान थे। वो समझ सकते थे कि मैं तब यूवा था और युवाओं से ऐसी हरकतें हो जाती हैं। मैं जब भी अपनी पुरानी हरकतों के बारे में सोचता हूं तो मुझे हंसी आ जाती है। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अब तक बदला नहीं हूं। क्योंकि मैं जो हूं वो हूं और मुझे किसी के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है। मैं खुद से बहुत खुश हूं।'

कोहली ने ये भी कहा कि अगर कोई युवा मेरी तरह की गलतियां करता है और मैं उसे समझाऊंगा नहीं तो ये मेरी खामी है। अगर मैं चुप रहकर सब देखता रहूंगा तो ये मेरे लिए अपने कर्तव्य से पीछे हटना होगा। आपको बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों सीरीज हार चुकी है और अब टीम का इरादा पांचवें टेस्ट को जीतकर दौरे का अंत जीत के साथ करने का होगा।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement