नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बुधवार को टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम के उम्र दराज़ फ़ास्ट बॉलर आशीष नेहरा को तोहफ़े में जीत देकर उन्हें क्रिकेट की दुनियां से अलविदा कहा. 38 साल के नेहरा ने 19 साल के अपने क्रिकेट करिअर को कल अलविदा कह दिया यानी अब वह न तो अंतरराष्ट्रीय और न ही घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.
दिलचस्प बात ये है कि नेहरा ऐसे कप्तान के अगुवाई में अपना आख़िरी मैच खेले जिसे उन्होंने 14 साल पहले अपना आशीष दिया था. हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की जो उस समय वाकई चीकू यानी महज़ 13 साल के हुआ करते थे. जज़्बात से भरे बिदा के इस मौक़े पर सहसा एक तस्वीर ज़हन में कौंधती है जिसमें नेहरा 13 साल के कोहली को पुरस्कार दे रहे हैं.
2003 में नेहरा स्टार थे, कोहली खेलना सीख रहे थे
दरअसल, ये तस्वीर उस वक्त की है जब 2003 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 6 विकेट लेकर आशीष नेहरा स्टार बन गए थे. उसी दौरान दिल्ली में एक समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि आशीष नेहरा थे और उन्होंने कोहली को पुरस्कार दिया था. बुधवार को जब नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा तो कॉमेन्ट्रेटर संजय मांजरेकर ने विराट से उस तस्वीर के बारे में पूछ ही लिया. इस पर विराट कोहली ने भी अपनी दिल की बात बोल दी. उन्होंने कहा, ''मैं केवल 13 साल का था और स्टेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था लेकिन अब जब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं तो मैं टीम इंडिया का कप्तान हूं। ये बहुत ही ख़ास एहसास है. उन्होंने उस खेल को अलविदा कहता देख रहा हूं जिसे हम सभी बहुत प्यार करते हैं.''
विराट ने कहा कि किसी तेज] गेंदबाज़ का 18-19 साल तक क्रिकेट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। वो भी ख़ासकर इतने सारे ऑपरेशन कराने के बाद। मैं उन्हें ज़ाती तौर से जानता हूं कि वो कितने प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. वो अपने खेल के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। वो जानते हैं कि उनकी प्राथमिकता क्या हैं। वो ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने भारत के लिए हमेशा अच्छा किया है जो टीम ने उनसे करने को कहा उन्होंने डिलिवर किया। मैं उन्हें भविष्य में सफलता और खुशियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.